- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले लगभग पांच दिनों से निजी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर है और उसका कारण है राईट टू हेल्थ बिल। इस बिल को सरकार ने विधानसभा में पारित करवा दिया है और उसके कारण ही निजी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर है। ऐसे में हालात प्रदेशभर में बिगड़ते जा रहे है।
लोगों को उपचार नहीं मिल रहा है और लोग सरकारी अस्पतालों में चक्कर लगाने को मजबूर है। सबसे ज्यादा परेशानी गंभीर रोगियों को हो रही है जो इलाज के इंतजार में है। इट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गंभीर मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में रेजिडेंट्स की हड़ताल की वजह से अस्पतालों में रुटीन ऑपरेशन पूरी तरह बंद हो चुके हैं। इसके साथ ही जानकारी अब ये भी है की 29 मार्च को सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में काम नहीं करेंगे।