- SHARE
-
जयपुर। राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता क्रम निर्धारण हेतु ऑनलाइन लॉटरी आज खोली जाएगी। शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल आज दोपहर 3 बजे राजधानी जयपुर में स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् में निकालेंगे। सत्र 2024-25 में कुल 31,112 विद्यालयों के लिए 251549 बालक-बालिकाओं की ओर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं।
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम— 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीटों पर समाज के असुविधाग्रस्त एवं दुर्बल वर्ग को प्रवेश दिया जाता है। अगर आपने भी अपने बच्चे के शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन किया तो आप इसका परिणाम आज दोपहर तीन बजे बाद आधिकारिक वेबसाइट https://rajpsp.nic.in/ पर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश के गरीब लोगों के लिए सरकारी ओर से ये योजना शुरू की गई है। इससे गरीब लोगों के बच्चों को प्रदेश की महंगी स्कूलों में फ्री में पढऩे का मौका मिलता है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें