- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर से पूर्व सीएम गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सोमवार को निजी स्कूल के एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस के इन दोनों ही दिग्गज नेताओं पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक दोनों पेपर लीक मामले में जेल जाएंगे। इस प्रकार की बात मदन दिलावर पहले भी कई बार बोल चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने डेढ़ करोड़ रुपए लेकर भ्रष्टाचारी को आरपीएससी का सदस्य बनाया और राजीव गांधी स्टडी सर्किल के कांग्रेसियों को पेपर के स्ट्रांग रूम की चाबी प्रदान की, जिन्होंने पेपर लीक किए थे, इसकी सजा मिलेगी। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर भी जमकर जुबानी प्रहार किया। गौरतलब है कि राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
PC: zeenews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें