- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर प्रदेश के लोगों को फिर से बड़ी सौगातें देगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आज डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134वां जयंती समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर (आरआईसी) में आयोजित किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बतायाया कि आरआईसी में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीडि़त लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक पावर व्हील चेयर एवं स्वच्छकारों को सेफ्टी किट भी वितरण करेंगे। साथ ही अम्बेडकर शिक्षा, अम्बेडकर सामाजिक सेवा और अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना की प्रथम बार स्वीकृतियां जारी होंगी। बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की पालना में स्वीकृत नशामुक्ति केन्द्रों का संचालन प्रारंभ होगा। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा एससी/एसटी के उद्यमियों को औद्योगिक भूखण्डों के पट्टों का वितरण, बजट घोषणा 2025-26 के तहत प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन आदि को संबल प्रदान करने की दृष्टि से अनुजा एवं अल्पसंख्यक निगमों द्वारा दिए गए ऋणों के क्रम में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के दिशा निर्देश जारी होंगे।
पंचतीर्थ योजना के स्थानों के लिए बस को दिखाई जाएगी हरी झण्डी
उन्होंने बताया कि भारत एवं राजस्थान पहचान भ्रमण कार्यक्रम के तहत बीजेपी के संकल्प पत्र की अनुपालना में अम्बेडकर के पंचतीर्थ योजना के स्थानों के लिए बस को हरी झण्डी भी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड, , सांसद श्रीमती मंजू शर्मा सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
PC: dipr.rajasthan, abplive, dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें