- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। डीपफेक वीडियो लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई बड़ी हस्ती इसका शिकार हो रही है। पीएम मोदी से लेकर कई फिल्मी अभिनेत्रियों के डीपफेक वीडियो सामने आ चुके है। ऐसे में अब राजस्थान के बयाना से विधायक डॉ. ऋतु बनावत का डीपफेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसकी शिकायत एसपी से की गई है। उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। खबरों की माने तो वीडियो पांच दिन से वायरल हो रहा था। यह वीडियो उनका नाम और फोटो जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक के पास फोन आने लगे तो उन्होंने शिकायत एसपी से की है।
खबरों के अनुसार बनावत ने कहा कि फेक वीडियो के माध्यम से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल किए जाने का प्रयास किया गया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने भी विधायक बनावत की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए भरतपुर आईजी से बात कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
pc- hindustan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।