- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हर साल स्कूलों में 25 से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होती रही हैं। इस बार प्रदेश में ऐसा नहीं होगा। इस बात के संकेत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए हैं। खबरों क अनुसार, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अब इस संबंध में बयान दिया है।
भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अब बोल दिया कि 25 से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टियां होती थीं। अब हमने ये कर दिया है कि सर्दी पड़ेगी, तभी छुट्टी होगी,चाहे वो 1 जनवरी से हो या 5 जनवरी से हो। उन्होंने अब बोल दिया कि प्रदेश में अब समय देखकर छुट्टियां होंगी।
इससे पहले 25 से 31 दिसंबर तक तक स्कूलों में अवकाश होता था, इस दौरान चाहे सर्दी पड़े या न पड़े। मदन दिलावर ने बोल दिया कि शिक्षा विभाग द्वारा अब मंथन किया जा रहा है कि जब कड़ाके की सर्दी पड़े तो तभी स्कूलों को बंद किया जाए। मदन दिलावर के बयान के बाद माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग कैलेंडर में भी शीतकालीन अवकाश को लेकर बदलाव हो सकता है।
PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें