Rajasthan: अब मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के परिसर में मंदिर होने का दावा, कोर्ट में होगी सुनवाई

Hanuman | Thursday, 28 Nov 2024 02:17:54 PM
Rajasthan: Now there is a claim of a temple in the premises of Moinuddin Chishti's dargah, hearing will be held in court

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित विश्व विख्यात ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को लेकर अब एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि अब इस परिसर में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा किया गया हैं।

इस संबंध में कोर्ट में याचिका लगाई गई है, जिसे स्वीकार कर लिया है। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के इस मामले को लेकर कोर्ट की ओर से सुनवाई की जाएगी। न्यायालय की ओर से इस याचिका को सुनवाई के योग्य माना है। खबरों के अनुसार, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से इस संबंध में याचिका दायर की गई थी। इस पर सिविल न्यायाधीश संख्या दो के जज ने प्रतिवादी को नोटिस जारी  किया गया है।

वादी दिल्ली निवासी हंदू राष्ट्र सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अधिवक्ता ईश्वर सिंह और रामस्वरूप विश्नोई द्वारा दरगाह कमेटी के कथित अनाधिकृत कब्जा हटाने संबंधी वाद को दो महीने पहले याचिका दायर करवाया गया था। 

PC: swadeshnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.