Rajasthan: महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अब प्रदेश सरकार उठाएगी ये बड़े कदम, कर दिया गया है ऐलान

Samachar Jagat | Wednesday, 24 Jul 2024 08:50:00 AM
Rajasthan: Now the state government will take these big steps for the all-round development of women and children, the announcement has been made

जयपुर। महिलाओं एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब बड़े कदम उठाएगे जाएंगे। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने विधानसभा में महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब देते हुए इस संबंध में जानकारी दी है। 
डॉ. मंजू बाघमार ने इस दौरान कहा कि बच्चों को पोषाहार के रूप में सप्ताह में तीन दिन दूध दिया जाएगा, 2000 आदर्श आंगनबाड़ी के साथ ही ब्लॉक स्तर पर 365 आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए जाएंगे। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने इस दौरान बोल दिया कि लाडो प्रोत्साहन योजना जैसी योजनाओं से बालिका सशक्तीकरण किया जाएगा। प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। चर्चा के बाद विधानसभा में महिला एवं बाल विकास विभाग की 32 अरब 12 करोड़ 10 लाख 34 हजार रूपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित की गई। 

62 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही हैं सुविधाएं
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने इस दौरान बताया कि  वर्तमान में राज्य की 365 बाल विकास परियोजनाओं के अधीन 62 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पूरक पोषाहार, शाला पूर्व शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच एवं संदर्भ सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सेवाओं से राज्य के लगभग 42 लाख गर्भवती एवं धात्री माताओं, किशोरी बालिकाओं एवं 6 वर्ष तक के बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

PC: abhayindia



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.