Rajasthan: अब प्रदेश के लोगों को मिलने वाली है ये बड़ी सौगात, दिया कुमारी ने कर दिया है ऐलान

Hanuman | Wednesday, 12 Mar 2025 07:49:34 AM
Rajasthan: Now the people of the state are going to get this big gift, Diya Kumari has announced it

जयपुर। सरकार की ओर से अब प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी जाएगी। इस बात का ऐलान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत स्थापित राजस्थान ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए किया है। प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चतुर्थ चरण में प्रदेश की लगभग 1630 बसावटों को पक्की सडक़ों से जोड़ा जाएगा। 

इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि अनुमानित 3 हजार 500 करोड़ की लागत से लगभग 5 हजार किमी पक्की सडक़ों का निर्माण करवाकर दूरदराज के गांवों, ढ़ाणियों/बसावटों को सर्वकालिक सडक़ों से जोड़ा जाएगा। दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की सभी बसावटों को सर्वकालिक पक्की सडक़ों से जोडना हमारी पहली प्राथमिकता है। इससे न केवल परिवहन सुगम एवं तीव्र होगा बल्कि आर्थिक विकास के भी नए द्वार खुलेंगे। 

दिया कुमारी ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार पीएमजीएसवाई चतुर्थ चरण में सडक़ों के सर्वे में प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा है, उसी गति से सडक़ निर्माण में भी काम करवाएं ओर प्रदेश को देश में शीर्ष स्थान पर लाएं। दिया कुमारी ने कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से यथाशीघ्र स्वीकृतियां प्राप्त करके शीघ्र सडक़ों का निर्माण शुरू करवाएं।

दिया कुमारी ने इस बात पर व्यक्त की खुशी
दिया कुमारी ने इस बात पर खुशी व्यक्त की प्रदेश का पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्मित सडक़ों में लम्बाई के दृष्टिकोण से देश में दूसरा स्थान है। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत करवाए जा रहे सडक़ निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.