Rajasthan: अब स्कूल में मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे टीचर, जल्द ही होगा बैन!

Hanuman | Monday, 06 May 2024 05:15:19 PM
Rajasthan: Now teachers will not be able to use mobile phones in school, it will be banned soon!

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में स्कूलों को लेकर भाजपा की भजनलाल सरकार जल्द ही एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। इस कदम से प्रदेश के सरकारी स्कूल के टीचरों को बड़ा झटका लगेगा। खबरों के अनुसार, प्रदेश की भजनलाल सरकार स्कूलों में मोबाइल को बैन करने जा रही है।  

सरकार के इस कदम के बाद प्रदेश में शिक्षक अब स्कूलों में मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इस बात के संकेत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए हैं। खबरों के अनुसार, भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मोबाइल को बीमारी करार देते हुए कहा कि मोबाइल के कारण शिक्षक पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते, न जाने सारा दिन वो मोबाइल पर क्या-क्या देखते रहते हैं।

इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा। खबरों के अनुसार, मदन दिलावर ने  इस संबंध में कहा कि हमने कहा कि कोई भी अब स्कूल के अंदर मोबाइल लेकर के नहीं जाएगा। गलती से आने पर इसे प्रंसिपल की रैक में रखा जाएगा। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के स्कूलों को लेकर कई कदम उठा सकती है।

PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.