Rajasthan: अब भजनलाल सरकार के सामने रवीन्द्र सिंह भाटी ने रख दी है ये मांग

Samachar Jagat | Monday, 22 Jul 2024 04:04:26 PM
Rajasthan: Now Ravindra Singh Bhati has placed this demand in front of Bhajan Lal government

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने का मुद्दा अब विधानसभा में भी पहुंच गया है। कांग्रेस के साथ ही अब निर्दलीय विधायक ने अब इसे भजनलाल सरकार के सामने मुद्दा बना लिया है। अब विधानसभा की कार्यवाही के दौरान शिव से निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी ने इस मुद्दे को उठाया है।

निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी ने अब विधानसभा में बोल दिया कि वो छात्र राजनीति के जरिए ही यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार से प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की है।

जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके रवीन्द्र सिंह भाटी ने अब बोल दिया कि छात्रसंघ चुनाव से युवा नेताओं को काम करने का मौका मिलेगा और राजनीति में युवाओं को आने का भी मौका मिलेगा। 

कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने भी इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में उप मुख्यमंत्री प्रैमचंद बैरवा से छात्र संघ करवाने की मांग की है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि पिछली सरकार ने छात्र संघ चुनाव बंद किए, तो जनता ने सजा दे दी। 

PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.