- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भजनलाल कैबिनेट का विस्तार हो चुका है और उसके साथ ही अब इंतजार शुरू हो चुका है विभागों के बंटवारों का। ऐसे में अब ये भी तय दिल्ली से होगा की किसे कौनसा मंत्रालय दिया जाए। ऐसे में अब मंत्रियों में विभागों के बंटवारों को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कई मंत्री रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले तो कुछ ने प्रदेश भाजपा कार्यालय जाकर अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की है। खबरे तो यह भी है की कई मंत्री आज भी सीएम से मुलाकात कर सकते है।
हालांकि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के पांच-छह दिन बाद विभागों का बंटवारा हुआ था। ऐसे में यहां भी माना जा रहा है कि अभी विभागों के बंटवारे में समय लग सकता है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, किरोड़ी लाल मीना, गजेन्द्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मदन दिलावर, बाबूलाल खराड़ी को बड़े विभाग देने की चर्चा तेजी से चल रही है।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।