- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में अब गौशालाओं को फर्जी अनुदान प्राप्त करना महंगा पड़ेगा। प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में गौशालाओं द्वारा फर्जी अनुदान प्राप्त करने की शिकायतों की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी।
गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए ये बात कही है।
गोपालन मंत्री ने इस दौरान बोल दिया कि कि गत सरकार के कार्यकाल में कई गौशालाओं द्वारा फर्जी अनुदान प्राप्त किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि प्रदेश द्वारा जैसलमेर जिले में फर्जी अनुदान उठाने की शिकायतों की जांच करवाए जाने पर 12 गौशालाओं द्वारा फर्जी अनुदान प्राप्त करना पाया गया। राज्य सरकार द्वारा कार्रवाई करते हुए इन गौशालाओं के लाइसेंस निरस्त कर सम्बंधित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।
इस दौरान भजनलाल सरकार के मंत्री ने बोल दिया कि राज्य सरकार गौवंश के कल्याण के लिए संवेदनशील है। भविष्य में वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता देखते हुए गौवंश पालकों को प्रत्येक गाय पर दिए जाने वाले अनुदान को बढ़ाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया जा सकेगा।
PC: etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें