Rajasthan: अब इन मांगों को लेकर धरने पर बैठेंगे हनुमान बेनीवाल, कर दिया है ऐलान

Hanuman | Tuesday, 04 Mar 2025 05:36:22 PM
Rajasthan: Now Hanuman Beniwal will sit on dharna for these demands, has announced

इंटरनेट डेस्क। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र के गेनाणा निवासी भागीरथ जाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को लेकर निम्बी जोधा पुलिस स्टेशन के बाहर पीडि़त पक्ष द्वारा दिए जा रहे धरने में शामिल होंगे।

इस बात की जानकारी हनुमान बेनीवाल ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि विगत दिनों नागौर संसदीय क्षेत्र के गेनाणा निवासी भागीरथ जाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले को लेकर निम्बी जोधा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 21/2025 के संबंध में न्याय की मांग को लेकर आज लाडनूं क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने नागौर आवास पर मुलाकात की और ज्ञापन दिया। 

इस ज्ञापन में पीडि़त परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले संबंधित थाने के एसएसओ सहित अन्य पुलिस कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करवाने, प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाने सहित अन्य मांगो का उल्लेख था। मैंने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ही राजस्थान पुलिस के महानिदेशक यूआर साहू व डीडवाना -कुचामन जिले के एसपी से मामले को लेकर न्यायोचित कार्यवाही करने के संदर्भ में दूरभाष पर वार्ता की है।  

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आगामी 7 मार्च को मैं स्वयं निम्बी जोधा पुलिस स्टेशन के बाहर पीडि़त पक्ष द्वारा दिए जा रहे धरने में सम्मिलित होऊंगा। मेरा आरएलपी परिवार के सदस्यों से आह्वान है कि 7 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में लाडनूं क्षेत्र के निम्बी जोधा पहुंचे। 

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.