Rajasthan: विधायक गणेश घोघरा के बयान को लेकर अब डोटासरा ने बोल दी है ये बड़ी बात, भजनलाल सरकार पर भी लगा दिया है ये आरोप

Hanuman | Saturday, 01 Mar 2025 05:16:40 PM
Rajasthan: Now Dotasra has said this big thing regarding the statement of MLA Ganesh Ghoghra, he has also made this allegation on Bhajanlal government

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब विधायक गणेश घोघरा के विधानसभा में दिए गए विवादित बयान पर बड़ी बात कही है।  जोधपुर में डोटासरा ने इसे गलत बताते हुए कहा कि किसी भी सदस्य को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

खबरों के अनुसार, राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, ब्यूरोक्रेट्स सरकार चला रहे हैं,जनप्रतिनिधियों की चल नहीं रही। 

राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डोटासरा इन से दौरान भजनलाल सरकार पर कांग्रेस की योजनाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 25 लाख का इलाज फ्री था, आज दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान बोल दिया कि सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को समीक्षा के नाम पर बंद करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने भजनलाल सरकार को कई मुद्दों पर घेरा है।

PC: livehindustan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.