Rajasthan: अब सीएम भजनलाल शर्मा ने उठा लिया है ऐसा कदम, जानकर किसान हो जाएंगे खुश

Hanuman | Wednesday, 25 Dec 2024 08:13:03 AM
Rajasthan: Now CM Bhajanlal Sharma has taken such a step, knowing this farmers will be happy

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब एक ऐसा कदम उठाया लिया है, जिससे प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब गन्ना क्रय मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है।

इस वृद्धि से श्रीगंगानगर के हजारों गन्ना उत्पादक किसानों की आय में 2 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वृद्धि होगी। सीएम भजनलाल के कृषक हितैषी निर्णय के अनुसार अब गन्ना की अगेती किस्म को 401 रुपए, मध्य किस्म को 391 रुपए एवं पछेती किस्म को 386 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा।    

वर्तमान वर्ष 2024-25 में श्रीगंगानगर जिले के 3 हजार 170 किसानों द्वारा लगभग 19 हजार 4 बीघा क्षेत्र में गन्ने की बिजाई की गई है। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड इन किसानों का लगभग 20 लाख क्विंटल गन्ना  खरीदेगा। इससे किसानों को लगभग 80 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान अपेक्षित है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ये कदम श्रीगंगानगर के हजारों गन्ना उत्पादक किसानों के लिए नए साल के तोहफे से कम नहीं है।

PC:  dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.