Rajasthan: अब डबल इंजन सरकार को लेकर सीएम भजनलाल ने बोल दी है ये बड़ी बात  

Hanuman | Wednesday, 11 Dec 2024 08:17:46 AM
Rajasthan: Now CM Bhajanlal has said this big thing about the double engine government

जयपुर। सडक़, रेलवे, हवाई अड्डे, सिंचाई परियोजना और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में हमारी डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से राज्य के बुनियादी ढांचे की तस्वीर बदल रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मंगलवार को जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत आयोजित ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर-एन इम्पोर्टेन्ट लिंक इन द सप्लाई चेन’ सत्र को संबोधित करते हुए ये बात कही है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के लिए  30 हजार करोड़ रुपए लागत की 800 किमी लम्बी 9 परियोजनाओं की घोषणा की। 

सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में बुनियादी सडक़ तंत्र को विकसित करने में सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का भी विशेष सहयोग है। प्रदेश के मरुस्थलीय क्षेत्र में 2 हजार किलोमीटर लंबाई के राजमार्गों का निर्माण तथा कई कस्बों और शहरों में बाइपास एवं रिंग रोड का निर्माण कर यातायात को सुगम बनाया है।

सीएम भजनलाल ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे का 58 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है, इसलिए भारत के 40 प्रतिशत बाजार तक प्रदेश की सीधी पहुंच है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां भारत का तीसरा सबसे बड़ा हाईवे नेटवर्क है, जो देश के प्रमुख शहरों और औद्योगिक केंद्रों को सीधे जोड़ता है। आज राजस्थान में 3 लाख किलोमीटर से अधिक लंबा रोड नेटवर्क है।

राजस्थान में है देश का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क 
सीएम भजनलाल इस दौरान कहा कि राजस्थान में देश का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। 6 हजार किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क राज्य में और राज्य के बाहर माल ढुलाई को आसान बना रहा है। साथ ही, जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित प्रदेश में 7 हवाई अड्डे हैं। हम हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। 

PC: dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.