Rajasthan: पुलिसकर्मियों को लेकर अब सीएम भजनलाल ने दे दिए हैं ये निर्देश

Hanuman | Tuesday, 18 Mar 2025 08:16:37 AM
Rajasthan: Now CM Bhajanlal has given these instructions regarding policemen

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से संबंधित एवं उनके कल्याणार्थ बिंदुओं पर अतिशीघ्र आवश्यक उचित कार्यवाही करने एवं लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए हैं। इस बात की जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग आनन्द कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के जवानों व अधिकारियों द्वारा 15 मार्च को पुलिस होली नहीं मनाने की जानकारी सीएम भजनलाल शर्मा के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा इस विषय में सोमवार को मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग, महानिदेशक पुलिस एवं शासन सचिव कार्मिक विभाग से विचार विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिसकर्मियों की सेवा संबंधी कुछ मांगें पिछले 5-6 वर्षों से विचाराधीन
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग आनन्द कुमार ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा को इस दौरान यह भी अवगत कराया गया कि पुलिसकर्मियों की सेवा संबंधी कुछ मांगें पिछले 5-6 वर्षों से विचाराधीन हैं। इनमें उनकी पदोन्नति, वेतन, अवकाश संबंधी मांगे शामिल हैं।

सीएम ने अतिशीघ्र आवश्यक उचित कार्यवाही करने एवं समस्याओं का स्थाई समाधान करने के दिए निर्देश 
उन्होंने बताया कि सीएम भजनलाल ने इस विषय को काफ़ी गंभीरता से लिया है व अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से संबंधित एवं उनके कल्याणार्थ बिंदुओं पर अतिशीघ्र आवश्यक उचित कार्यवाही करने एवं लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए हैं। निकट भविष्य में पुलिसकर्मियों से संबंधित इन सभी बातों का विभाग स्तर पर परीक्षण करवाकर, एक नवीन परिप्रेक्ष्य में, भविष्योन्मुखी परिवर्तन लागू किए जाएंगे।

PC:  rajasthan.inkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.