Rajasthan: अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ले लिया है ये निर्णय

Hanuman | Tuesday, 03 Dec 2024 08:18:28 AM
Rajasthan: Now Chief Minister Bhajanlal Sharma has taken this decision

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए अपनी ओर से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए वह सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।

अब उन्होंने इस समिट को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नए संकल्प लेने की पहल की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने सोमवार को पांचवा संकल्प लेते हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने का निश्चय किया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित होकर कार्य कर रही है। धरती को स्वच्छ भविष्य देने की मुहिम में अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए हमारी सरकार पर्यावरण के प्रतिकूल गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। 

आपको बता दें के राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट नौ दिसंबर से शुरू होगा, जो 11 दिसंबर तक चलेगा। इसका उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.