- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब प्रदेश में भूजल दोहन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। जिसके तहत अब प्रदेश में भूजल का दोहन किसानों के अलावा अन्य किसी को बिना एनओसी के नहीं किया जा सकेगा। सरकार की ओर से ही गिरते भूजल स्तर की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए बड़ा निर्णय लिया गया है।
इसके तहत एनओसी की अनिवार्यता को कठोरता से लागू करने का निर्णय लिया गया है। जितनी मात्रा में भूजल का दोहन किया जाएगा उसके निर्धारित अनुपात में भूजल का रिचार्ज किया जाना जरूरी होगा तभी जाकर इस श्रेणी को एनओसी प्रदान की जाएगी। कुछ श्रेणियां में एनओसी लेने की छूट भी दी गई है।
साथ ही केन्द्रीय भूमि जल प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर अवैध ट्यूबवेलों को सील करने, विद्युत सप्लाई को रोकने, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जैसे कदम उठाए जाएंगे। इस संबंध में भूजल मंत्री कन्हैया लाल ने जानकारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गिरता भूजल स्तर चिंता का विषय है और इस संबंध में तुरंत एक्शन लिया जाना जरूरी है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें