Rajasthan: अब अनाथ बच्चों को बड़ी सौगात देगी भजनलाल सरकार, शिक्षा मंत्री ने कर दिया है इस बात का ऐलान

Hanuman | Saturday, 26 Apr 2025 04:14:29 PM
Rajasthan: Now Bhajanlal government will give a big gift to orphan children, Education Minister has announced this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार अभी तक प्रदेश के लोगों को कई प्रकार की सौगात दें चुकी है। अब प्रदेश सरकार अनाथ बच्चों को बड़ा तोहफा देगी। इस बात का ऐलान भजरलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज रावतभाटा रोड स्थित डायट परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के नए रूप का लोकार्पण करने के किया है।

लगभग 25 लाख रुपए की लागत से इस छात्रावास का नवीनीकरण करवया गया है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने बड़ा ऐलान किया है। खबरों के अनुसार, मदन दिलावर ने इस दौरान ऐलान किया कि अब इस छात्रावास में ही अनाथ बच्चों के लिए प्राथमिक विद्यालय खोला जाएगा। इससे अनाथ बच्चों को शिक्षा के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी।

इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों को भी एक सलाह दे डाली है। उन्होंने शिक्षकों को अपने आचरण और पहनावे को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी। दिलावर ने बोल दिया कि बच्चे शिक्षकों को देखकर ही सीखते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। 

PC: business-standard,  mttvindia,  livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.