- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के बाद अब राजस्थान की भजनलाल सरकार भी महिलाओं को स्मार्टफोन या टेबलेट देगी। हालांकि सरकार की ओर से आज महिलाओं को नहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला कार्यकर्ताओ को स्मार्टफोन देगी। शुक्रवार को शासन सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत महिला कार्यकर्ताओं को दिया जाए स्मार्टफोन या टेबलेट
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत महिला कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन या टेबलेट दिया जाए। जिससे ऑनलइन मॉनिटरिंग की जा सके। दैनिक समय सारणी को ऑनलाइन लिया जाए साथ ही प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर बच्चों के अभिभावकों को उसमें जोड़ा जाए। आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों का विस्तृत डाटा तैयार किया जाए जिसमें स्वास्थ्य रिकॉर्ड, अभिभावकों का ब्यौरा शामिल हो। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बैठक में निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवं शौचालयों के निर्माण तथा बिजली के कनेक्शन किया जाने को प्राथमिकता दी जाए।
प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना की जागरूकता जन-जन तक पहुंचाई जाए
इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना एक बेहद ही महत्वपूर्ण योजना है इसकी जागरूकता जन-जन तक पहुंचाई जाए। इस योजना का प्रत्येक योग्य लाभार्थी को लाभ मिले। पी एम जनमन योजना पर भी विशेष ध्यान दिया जाए और आंगनबाड़ी केंन्द्रों को सक्षम बनाया जाए।
PC: rajasthan.ndtv, dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें