Rajasthan: अब भजनलाल सरकार पूरी करनी वाली है कर्मचारियों की ये मांगें, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए ये संकेत

Hanuman | Monday, 27 Jan 2025 08:02:36 AM
Rajasthan: Now Bhajan Lal government is going to fulfill these demands of the employees, Deputy Chief Minister Diya Kumari gave this indication

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही कर्मचारियो को नई सौगातें देने वाली हैं। इस बात के संकेत  उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को शासन सचिवालय में आयोजित समारोह में दिए हैं। 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि पदोन्नति में पूर्व की भांति 2 वर्ष की छूट, वेतन विसंगति को दूर करने एवं पदोन्नति हेतु अतिरिक्त पदों के सृजन की राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के द्वारा की गई मांगों पर उनका परीक्षण करवाया जाकर कर्मचारी हित में उचित निर्णय लिया जाने का आश्वासन दिया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अनेकता में एकता की मिसाल कायम करने वाले गौरवशाली संविधान का निर्माण किया। लोकतन्त्र के इस उत्सव की भावना यही है कि हर व्यक्ति की आवाज को सुना जाए, उसके अधिकारों की रक्षा की जाए और देश भक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को निष्ठापूर्वक निभाया जाए।

दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि सचिवालय शासन का एक महत्वपूर्ण अंग है। यहां से सरकार की नीतियों, निर्णयों, योजनाओं का पूरे प्रदेश में संचार होता है। उन्होंने कहा कि सचिवालय कार्मिकों द्वारा योजनाओं और उनका लाभ हर वर्ग तक समय पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है।

हमारी सरकार ने बजट घोषणाओं को 90 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है
दिया कुमारी ने सचिवालय कार्मिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोगों के अथक प्रयासों के कारण अब तक हमारी सरकार ने बजट घोषणाओं को 90 प्रतिशत तक पूरा कर लिया है। उन्होंने कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण निर्वहन कर राष्ट्र सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहिए। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.