Rajasthan: भजनलाल सरकार को अब अशोक गहलोत ने दी ये सलाह

Hanuman | Tuesday, 28 May 2024 08:41:36 AM
Rajasthan: Now Ashok Gehlot gave this advice to Bhajanlal government

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा की भजनलाल सरकार से लोगों को गर्मी के कहर से बचाने के लिए जरूरी उपाय करने की सलाह दी है। 

अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि राज्य सरकार को चाहिए कि भयंकर गर्मी एवं लू की स्थिति को देखते हुए सर्दी में शहरों में बनने वाले रैन बसेरों की तरह गर्मी से बचाव के लिए भी रैन बसेरे बनाए जाएं।

जगह-जगह टैंट से कमरे बनाकर नगरीय निकाय इनमें पंखे, कूलर एवं ठंडे पानी का इंतजाम कर दे। इससे शहर में काम से आने वाले लोगों को दोपहर में गर्मी से बचने का एक ठिकाना मिल जाएगा। आने वाले वर्षों में भी गर्मी बढऩे के संकेत हैं इसलिए ऐसी व्यवस्था की जरूरत आ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में प्रदेश में अधिकतम तापमानों में किसी प्रकार का कोई विशेष परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है। यानी अभी लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा।

PC: ndtv



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.