- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले आधार केंद्रों एवं ई-मित्र संचालकों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने आज विधानसभा में इस संबंध में आश्वस्त किया है।
रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी द्वारा इस संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए मामले पर जवाब संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने आज विधानसभा में कहा कि प्रदेश भर में सघन अभियान चलाकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले आधार केंद्रों एवं ई-मित्र संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि सरकार की ओर से प्रदेश में संचालित सभी ई-मित्रों और आधार केन्द्रों की जांच की जाएगी तथा आधार मशीनों की वार्षिक रिपोर्ट मंगाकर उनका भी परीक्षण किया जाएगा।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा में बोल दिया कि ई-मित्र संचालकों द्वारा निशुल्क सेवाओं तथा सशुल्क सेवाओं की राशि की जानकारी केन्द्र के बाहर लिखा जाना अनिवार्य किया जाएगा। इससे आमजन से सेवाओं का अधिक शुल्क नहीं वसूला जा सके।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें