- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है और ये विस्तार 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए किया गया है। बता दें की इस विस्तार में जातिय समीकरण भी साधे गए है। इसके साथ ही चुनावों में हिदुंत्व का कार्ड खलने वाली भाजपा ने एक भी संत मंहत को मंत्री का पद नहीं दिया है।
जबकी खबरे थी की महंत प्रतापपुरी और बाबा बालकनाथ को मंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन दोनों की ही जगह नहीं मिली है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में विधायक महंत प्रतापपुरी ने मंत्री नए बनाए जाने पर गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो भी बने हैं समर्थक उनको ही प्रतापपुरी मानें।
बता दें की राजस्थान में जब बीजेपी की सरकार बनी थी तब बाबा बालकनाथ का नाम सीएम की रेस में चल रहा था। क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने राजस्थान में पूरे तरीके से हिंदुत्व का कार्ड खेला था। लेकिन अब दोनों की संत मंहतों को सीएम तो दूर मंत्री भी नहीं बनाया गया है।
pc- indai today,amar ujala
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।