- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में बीजेपी यहां पर सरकार बनाने की पूरी जद्दोजहद में लगी है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व है की, राजस्थान में किसी स्थानीय नेता को जिम्मेदारी ही नहीं दे रहा है। इधर जयपुर में सोमवार को पीएम मोदी की सभा हुई ऐसे में अंदाजा यह लगाया जा रहा था की इस सभा में मोदी वसुंधरा राजे के नाम की घोषणा कर सकते है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
ऐसे में अब साफ हो गया है की इन विधानसभा चुनावों में बीजेपी का कोई स्थानीय चेहरा नेतृत्व नहीं करेगा। इस बार का चुनाव पीएम मोदी के चहरे पर ही लड़ा जाएगा। भाजपा सिर्फ और सिर्फ इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और कमल के निशान पर ही चुनाव लड़ेगी।
बता दें की सोमवार को जयपुर में हुई परिवर्तन संकल्प महासभा में चुनाव में चेहरे को लेकर कयासों पर पीएम मोदी ने पूर्ण विराम लगा दिया है। मोदी ने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता से कहूंगा कि हमारी पहचान और हमारी शान सिर्फ कमल का फूल है इसलिए कमल का फूल खिले इसके लिए हमें प्रयास करना है।
pc- abp news