- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में फिर मौसम में बदलाव आने वाला है। इससे आगामी समय में लोगों को एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण मौसम में ये बदलाव आने वाला है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण इसका प्रभाव प्रदेश में मंगलवार से नजर आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार और उसके अगले दिन गुरुवार को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
PC: popularmechanics
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें