Rajasthan: नीम का थाना-कोटपूतली राजमार्ग को चार लेन किया जाएगा

varsha | Saturday, 10 Jun 2023 01:00:47 PM
Rajasthan: Neem Ka Thana-Kotputli Highway to be made four-lane

जयपुर। राजस्‍थान सरकार ने नीम का थाना-कोटपूतली राजमार्ग की चौड़ाई बढ़ाकर इसे चार लेन का करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

एक बयान के अनुसार राज्य सरकार प्रदेश में उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़क तंत्र विकसित कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीम का थाना-कोटपूतली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 178 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

इससे नीम का थाना-कोटपूतली तक 38 क‍िलोमीटर लंबाई वाली सड़क को चार लेन किया जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से मार्ग पर यातायात सुगम हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस मार्ग को चार लेन करने की घोषणा की थी।एक अन्‍य फैसले के तहत सात जिलों में खेल अकादमियों के लिए 14.25 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी गई है।

इसके तहत सीकर के कोलिड़ा एवं बांसवाड़ा में फुटबॉल अकादमी, बीकानेर में साईक्लिंग अकादमी, भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी, राजगढ़ (चूरू) में एथलेक्टिस अकादमी तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों का निर्माण 2-2 करोड़ रुपए की लागत से होगा।

Pc:YouTube



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.