- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देवली-उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसी नेता नरेश मीणा ने बगावती रूख अपना लिया है। इससे इस सीट पर कांग्रेेस की परेशानी बढ़ गई है।
कांग्रेस नेता नरेश मीणा अब इस विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन भरने का फैसला किया है। इसके लिए वह टोंक पहुंच गए हैं। उन्होंन आज जयपुर में देवली-उनियारा विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे का ऐलान कर कांग्रेस के परेशानी को बढ़ाने का काम किया है। इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी वह कांग्रेस से बागी होकर छबड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं।
आपकों बता दें कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। कांग्रेस की ओर से इस सीट के लिए कस्तूर मीणा को टिकट दिया गया है। नरेश मीणा ने भी इस सीट से टिकट की मांग की थी। टिकट नहीं मिलने पर नरेश मीणा कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। वह मीणा वोटर्स में सेंधमारी कर सकते हैं।
PC: aimamedia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें