- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को संसद भवन में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत सिंह से मुलाकात की। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से सोमवार को कहा कि आज संसद भवन में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत सिंह से मुलाकात की। लम्बे प्रयासों और लोक सभा में कई बार मुद्दे उठाने के परिणामस्वरूप नागौर जिले के मेड़ता में हाल ही में केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है।
मैंने मंत्री जी से नागौर जिले के खींवसर, डीडवाना व परबतसर में भी केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति शीघ्रता से करने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की साथ ही मकराना,जायल व लाडनूं में भी केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव तैयार करके मंगवाने हेतु भी आवश्यक निर्देश जारी कराने के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर टोंक -सवाईमाधोपुर से सांसद हरीशचंद्र मीणा भी मौजूद रहे।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें