- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब नागौर -जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरनाल गांव के निकट दो ट्रेलरो के मध्य हुए सडक़ हादसे को लेकर टोल चलाने वाली कंपनी पर निशाने पर लिया है।
उन्होंने गुरुवार को इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि आज नागौर -जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरनाल गांव के निकट दो ट्रेलरों के मध्य हुए सडक़ हादसे के बाद जानकारी मिलते ही मैंने क्रेन को मौके पर भेजा और स्वयं मौके पर गया।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टोल चलाने वाली कंपनी प्रशासनिक अधिकारियों की नही मानती, इसलिए दुर्घटना होने के बाद काफी समय तक क्रेन नही भेजी। चूंकि एनएच पर टोल प्लाजा संचालित करने वाली कंपनियों का दमकल, क्रेन जैसी सुविधाओं की उपलब्धता करवाना अनिवार्य है, बावजूद इसके जिम्मेदारों की अनदेखी और मिलीभगत के कारण यह कंपनिया प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करती है।
इस राजमार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक कार्य शुरू नही हुआ और जगह -जगह पड़े खड्डे भी ऐसे हादसे होने का प्रमुख कारण है। इस हादसे में घायल मरीजों को एमडीएम जोधपुर रेफर किया गया है जिनका समुचित इलाज करने के निर्देश मैने अस्पताल अधीक्षक को दिए है।
PC: dailypioneer
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें