Rajasthan: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने फिर से उठा दी है ये मांग

Hanuman | Thursday, 19 Dec 2024 04:30:05 PM
Rajasthan: Nagaur MP Hanuman Beniwal has again raised this demand

इंटरनेट डेस्क। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से किसानों की आज उठाई है। इस संबंध में उन्होंने आज सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

हनुमान बेनीवाल ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि नागौर जिले व नागौर संसदीय क्षेत्र में मूंग खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर नए टोकन देने साथ ही टोकन कटवा चुके सभी किसानों से मूंग की खरीद करने व नागौर तथा डीडवाना कुचामन जिले में मुंगफली की खरीद शीघ्रता से शुरू करवाने को लेकर मैंने राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों से बात की है तथा भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में भी बात की है। 

एमएसपी के दायरे में आने के बावजूद किसानों की उपज खरीदी नहीं जा रही है, उत्पादन होने के बावजूद उपज खरीद का टारगेट रूपी राइडर लगाकर किसानों को तंग किया जा रहा है जो उचित नहीं है। हाल ही मैंने लोक सभा में पुन: एमएसपी को कानूनी दायरे में लाने व किसान की पूरी उपज एमएसपी पर खरीदने की मांग भी उठाई थी। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.