Rajasthan: सांसद राजकुमार रोत ने भजनलाल सरकार को दे डाली है बड़े आंदोलन की चेतावनी, ये है मामला

Hanuman | Wednesday, 15 Jan 2025 03:55:50 PM
Rajasthan: MP Rajkumar Roat has warned Bhajan Lal government of a big agitation, this is the matter

इंटरेनट डेस्क। बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने राजस्थान के वागड़ इलाके डूंगरपुर बांसवाड़ा में मां बाड़ी केंद्रों पर बच्चों के नामांकन में भारी कमी को लेकर भजनलाल सरकार को चेतावनी दे डाली है। बाप सांसद राजकुमार रोत ने एक वीडियो शेयर कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राजकुमार रोत से जल्द ही मां बाड़ी केंद्रों पर सुविधाओं का वितरण शुरू नहीं होने पर उनकी पार्टी की ओर से बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली है। भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि टीएडी विभाग द्वारा संचालित माँ बाड़ी केंद्रों पर पिछले 3-4 माह से खाद्य सामग्री, स्टेशनरी एवं विभागीय नियमानुसार अन्य सुविधा बच्चों को नहीं मिलने से हजारों आदिवासी बच्चों का केंद्रों से पलायन और शिक्षाकर्मियों को भी समय पर भुगतान नहीं। टीएडी मंत्री महोदय होश में आओ। आपकी गलत नीतियों की वजह से हजारों आदिवासी बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब रहा है।

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 




 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.