- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। दिल्ली से सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम पायलट के बीच सुलह का फार्मूला अभी भी बाहर नहीं आ पाया हैं। ऐसे में पायलट कैंप के विधायक थोड़े बेचेन नजर आ रहे है। हालात यह है की पायलट कैंप के नेता तो अब खुलकर ही कहने लगे है की सचिन पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाए।
इसी मामले में पायलट कैंप के कुछ विधायकों ने कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन से मुलाकात की। समर्थकों ने हाईकमान से जल्द से जल्द पायलट को बड़ी जिम्मेदारी देने का आग्रह भी किया। पायलट कैम्प से चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी बोले कि विवाद का पटाक्षेप हुए बिना कार्यकर्ताओं में जोश नहीं आएगा।
विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा की सीएम को पायलट की मांगों पर कार्रवाई करनी है तो करें नहीं तो मना करें। उन्होंने कहा कि हम पायलट के साथ हैं और रहेंगे। पायलट हमारी लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं। वो पूरे प्रदेश के युवाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं।
pc- opindia.com