Rajasthan: मंत्री सुमित गोदारा ने विधानसभा में उज्ज्वला योजना को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

Hanuman | Friday, 21 Feb 2025 08:01:47 AM
Rajasthan: Minister Sumit Godara said this big thing about Ujjwala scheme in the assembly

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने उज्ज्वला योजना को लेकर विधानसभा में महत्वपूर्ण जानकारी दी है।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में नए उज्ज्वला कनेक्शन जारी नहीं किए जा रहे हैं।

सुमित गोदारा ने इस दौरान कहा कि  देश की गरीब महिलाओं को पारंपरिक चूल्हों से निकलने वाले जहरीले धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए वर्ष 2016 में उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना के तहत राज्य में जारी कुल एक करोड़ 83 लाख 68 हजार एलपीजी गैस कनेक्शन में से 73 लाख 82 हजार महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना की शुरूआत में देश में 5 करोड़ कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था। वर्तमान में इस योजना के माध्यम से 10 करोड़ 33 लाख एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। यह उपलब्धि सरकार की प्रतिबद्धता और योजना की सफलता को दर्शाती है, जिससे लाखों गरीब परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में 550 आवेदन लंबित हैं।  

एक वर्ष में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जारी हुए कुल एक हजार 668 गैस कनेक्शन
इससे पहले विधायक रामकेश के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गंगापुर में विगत एक वर्ष में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कुल एक हजार 668 गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले कनेक्शनों का लक्ष्य पूरा होने के कारण वर्तमान में नए उज्ज्वला कनेक्शन जारी नहीं किए जा रहे हैं।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.