Rajasthan: मंत्री अविनाश गहलोत ने अपनी ही सरकार पर कसा तंज, कहा- हमारी सरकार तो पर्ची से ही चल रही, बाद में दी ये सफाई

Hanuman | Monday, 03 Feb 2025 03:42:54 PM
Rajasthan: Minister Avinash Gehlot took a dig at his own government, said- our government is running on slips only, later gave this clarification

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत अचानक से सुर्खियोंं में आ गए हैं। वह अब अपने बयान को लेकर चर्चा में आए हैं। उनके इस बयान को लेकर तो राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तंज कस दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अविनाश गहलोत कहते नजर आ रहे हैं कि हमारी सरकार तो पर्ची से ही चल रही है। इस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से तंज करते हुए कहा कि अब तो खुद सरकार के मंत्री कह रहे हैं...  कि भाजपा सरकार पर्ची से चलती है।

इस बयान पर अविनाश गहलोत की सफाई दी कि बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम  ग्रामवासी मेरे पास एक पर्ची लेकर आए और मुझसे किसी कार्य के लिए अनुरोध किया। इस दौरान मैंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि भजनलाल की सरकार पर्चियों पर चलती है, तो चलो, आप भी पर्ची दे दो, हम आपका काम कर देंगे। 

PC: abplive,  bhaskar.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 




 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.