Rajasthan: डोटासरा और किरोड़ी लाल के बीच हुई मुलाकात, अब लग रहे हैं ये कयास

Hanuman | Friday, 20 Sep 2024 03:33:23 PM
Rajasthan: Meeting took place between Dotasra and Kirodi Lal, now these speculations are being made

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा की इस समय एक फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर लोगों द्वारा कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। कयास यहां तक लग रहे हैं कि क्या असंतुष्ठ होकर किरोड़ी लाल मीणा कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं।

आपको बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा और गोविंद सिंह डोटासरा की मुलाकात गुरुवार शाम राजधानी जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई है। इस दौरान राजस्थान के दोनों नेताओं ने आपस में हाथ मिलाए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हाल ही के दिनों में दिए गए बयानों को लेकर चर्चा हुई।

खबरों के अनुसार, पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा को साढ़ू भाई बनने की बधाई दी, किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस नेता की बधाई को स्वीकार करते हुए बोल दिया कि साढ़ू भाई बनना इतना भी आसान नहीं है, बड़ी जिम्मेदारी है, निभाना पड़ेगा।  आपको बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि अभी तक सीएम भजनलाल शर्मा ने इस स्वीकार नहीं किया है।

PC: rajasthan.ndtv 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.