Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष Tika Ram Jully का बड़ा बयान, कहा- जब तक दिल्ली से रिमोट कंट्रोल नहीं दबेगा, तब तक ये पर्ची वाली सरकार...

Hanuman | Tuesday, 15 Apr 2025 12:37:35 PM
Rajasthan: Leader of Opposition Tikaram Julie's big statement, said- Till the remote control is not pressed from Delhi, this slip government will continue...

इंटरनेट डेस्क। जयपुर कलेक्ट्रेट के बाद अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर अब राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि पहले जयपुर कलेक्ट्रेट एवं अब अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी बेहद चिंताजनक है। प्रदेश की पर्ची वाली सरकार और अलवर के राज्य एवं केंद्रीय मंत्री की नाक के नीचे लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ रही है। प्रदेश में कानून नाम का इकबाल ही खत्म हो गया है, राजस्थान में पनपते जंगल राज से प्रदेशवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। आए दिन धमकियां मिलना अब आम बात हो गई है। 

टीकाराम जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि हर दिन बढ़ता अपराध, खुलेआम धमकियां और आम नागरिक का भयभीत होना  ‘पर्ची सरकार का नया शासन मॉडल’। प्रदेश की जनता डरी हुई है, और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जब तक दिल्ली से रिमोट कंट्रोल नहीं दबेगा, तब तक ये ‘पर्ची वाली सरकार’ एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाएगी। 

PC:  rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.