Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार को अब दे डाली है ये चेतावनी, कहा- युवाओं की आवाज को दबाने का यह प्रयास...

Hanuman | Wednesday, 04 Dec 2024 03:16:40 PM
Rajasthan: Leader of Opposition Tika Ram Jully  has now given this warning to Bhajanlal government

जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने की मांग के चलते 5 दिसंबर को प्रस्तावित विशाल प्रदर्शन से पहले राजधानी की महेश नगर थाना पुलिस ने देर रात प्रदर्शनकारी छात्रों के घर दबिश दी। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर में पुलिस द्वारा पढ़ाई कर रहे युवाओं को आधी रात में गिरफ्तार करना एक घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है। यह घटना भाजपा सरकार की युवा विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करती है। यह घटना बताती है कि प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रह गई है। यह सिर्फ छात्रों पर अन्याय नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है।

भाजपा सरकार सत्ता के नशे में यह भूल गई है कि लोकतंत्र में जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। मैं इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की घोर भत्र्सना करता हूं और सरकार को चेतावनी देता हूं कि युवाओं की आवाज को दबाने का यह प्रयास उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा। प्रदेश की जनता अब इस तानाशाही को और बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा सरकार को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सत्ता जनता की सेवा के लिए है, न कि उनकी आवाज़ दबाने के लिए।

PC:  rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.