Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से दिया बड़ा बयान, कहा- मैं फोन टेप...

Hanuman | Monday, 17 Mar 2025 03:01:39 PM
Rajasthan: Kirodi Lal Meena again made a big statement, said- I am tapping the phone...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार मेें कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहे हैं। अब अलवर के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सर्किट हाउस में बड़ा बयान दिया है। किरोड़ीलाल मीणा ने नौगांवा (अलवर) में पुलिस दबिश के दौरान एक माह की बच्ची के मौत के मामले में भी संज्ञान लिया।

इस दौरान लोगों ने किरोड़ी लाल मीणा को मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर ठगी के नाम पर पुलिस की ओर से जा रही निर्दोष लोगों से अवैध वसूली का भी लोगों ने मामला उठाया। इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मामले की जांच जारी है और किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बोल दिया कि मैं फोन टेप की स्पीड से ज्यादा दौड़ता हूं। उन्होंने एसआई भर्ती को लेकर भी बोल दिया कि जब तक वो रद्द नहीं होगी, वो लड़ते रहेंगे और सभी प्रमुख मुद्दों को वो मरने नहीं देंगे। 

PC: prabhasakshi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.