Rajasthan: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जेल से धमकी मिलने पर जूली ने भजनलाल सरकार पर कसा तंज, बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Thursday, 27 Mar 2025 01:03:58 PM
Rajasthan: Jully took a dig at Bhajanlal government after Deputy Chief Minister Premchand Bairwa received threat from jail, said this big thing

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जयपुर सेंट्रल जेल से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को धमकी मिलने पर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर तंज कसा है। 

राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ट विधायक टीकाराम जूली ने इस संबंध में बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि  जयपुर सेंट्रल जेल से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिलना बेहद चिंताजनक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल के बाद आज उपमुख्यमंत्री को जयपुर की सेंट्रल जेल से धमकी मिलना प्रदेश की वास्तविक कानून व्यवस्था का एक आईना है।

प्रदेश में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि को ही जेल से धमकियां मिल रही है वो ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा? मुख्यमंत्री मामला बहुत ही गंभीर और चिंताजनक है, प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेकर प्रकरण की गहराई से जांच की जाए आखिर अपराधियों के पास जेलों में मोबाइल कैसे पहुंच रहे है?

PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.