Rajasthan: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले जयपुर आएंगे जेपी नड्डा, इस बात के मिल रहे हैं संकेत

Hanuman | Tuesday, 24 Dec 2024 08:46:22 AM
Rajasthan: JP Nadda will come to Jaipur before the reshuffle in the cabinet of Bhajanlal government, there are indications of this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच अब एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब जयपुर आने वाले हैं।

खबरों के अनुसार, जेपी नड्डा का आगामी 27 दिसंबर को जयपुर दौरा प्रस्तावित है। भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले जेपी नड्डा के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खबरों के अनुसार, नड्डा राजस्थान में पार्टी संगठन की नब्ज टटोलने के लिए जयपुर आ सकते हैं। 

खबरों के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान की राजधानी जयपुर में संगठन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं। वहीं जेपी नड्डा जयपुर में हुए हादसे अग्निकांड को लेकर भी जानकारी ले सकते हैं। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल ने कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। वहीं कई नए विधायकों को इसमें जगह मिल सकती है।

PC: navbharattime
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.