Rajasthan: क्या मुख्यमंत्री भजनलाल और डिप्टी सीएम दिया कुमारी के बीच है मतभेद? 

Hanuman | Friday, 19 Jul 2024 02:57:34 PM
Rajasthan: Is there a difference of opinion between Chief Minister Bhajanlal and Deputy CM Diya Kumari?

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। खबरों के अनुसार, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अब भाजपा के इन दोनों ही नेताओं को लेकर बोल दिया कि दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई सदन में जाहिर हो रही है। 

डोटासरा ने बोल दिया कि बजट का जवाब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देंगे, इसे लेकर कयास लग रहे थे, चूंकि बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया है तो जवाब भी उन्हें ही देना था। 

कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश राजस्थान बजट को लेकर बयान दिया कि बजट का जवाब भी बहुत निराशाजनक है. प्रदेश को जो उम्मीद थी, वह पूरी नहीं है। उन्होंने विकसित राजस्थान के सवाल पर बोल दिया कि इनके पास विजन तो वर्तमान का ही नहीं है, 2047 का क्या बताएंगे? इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा है। 

PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.