Rajasthan: तीन दिनों तक राजस्थान में इंटरनेट रहेगा बंद, ये है कारण....

Shivkishore | Saturday, 25 Feb 2023 09:24:06 AM
Rajasthan: Internet will remain closed in Rajasthan for three days, this is the reason....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो रही है। इस परीक्षा को कराना सरकार के लिए एक चुनौती है और उसका कारण यह है की सरकार अभी पेपर लीक प्रकरण से परेशान है। ऐसे में ये परीक्षा कैसे भी करके सही तरीके से संपन्न होनी चाहिए। इसके लिए मुख्य सचिव स्तर की हाईलेवल कमेटी बनाकर पूरे परीक्षा की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।

जानकारी के अनुसार 48 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के लिए ये वैकेंसी निकाली गई थी। अगले 5 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा  अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार सरकार ने आरपीएससी के बजाय राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दी है। 

परीक्षा में किसी भी तरीके की गड़बड़ी ना हो इसके लिए बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। साथ ही नकल ना हो और पेपर लीक जैसे मामले को रोकने के लिए एक बार फिर से इंटरनेट भी बंद किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकार को पत्र लिखकर तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद कराए जाने का आग्रह किया है। जो स्वीकार कर लिया गया है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.