Rajasthan: वसुंधरा राजे के नाम पर लड़ा जाए चुनाव तो भाजपा की जीत तय, इस नेता ने किया बड़ा दावा

Shivkishore | Tuesday, 25 Apr 2023 08:56:28 AM
Rajasthan: If elections are fought in the name of Vasundhara Raje, then BJP's victory is certain, this leader made a big claim

इंटरनेट डेस्क। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों राजस्थान के दौरे पर है। उन्होंने एक बार फिर से यहां केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सत्यपाल मलिक ने सीकर जिले में मीडिया से बात करते हुए कहा की वह अपने बयान पर आज भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला सरकार की नाकामी का सबूत था।

उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा की इस हमले की जांच होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पुलवामा हमला और अडानी मामले में संसद में जवाब देना चाहिए, लेकिन आज तक नहीं दिया। आपकां बता दें की सत्यपाल मलिक पिछले कुछ समय से पुलवामा हमले को लेकर मोदी और शाह के पीछे लगे हुए है।

वहीं मलिक ने राजस्थान की राजनीति को लेकर कहा कि अगर वसुंधरा राजे को सीएम चेहरे घेषित कर चुनाव लड़ा जाता है तो बीजेपी को ज्यादा फायदा हो सकता है। राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने का मौका संसद में देना चाहिए था। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.