Rajasthan: जयपुर में आज छुट्टी घोषित, जिला कलेक्टर ने दिया आदेश, जाने इसके पीछे का कारण

Shivkishore | Wednesday, 15 Mar 2023 09:10:58 AM
Rajasthan: Holiday declared in Jaipur today, District Collector ordered, know the reason behind it

इंटरनेट डेस्क। आज जयपुर में शीतलाष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वैसे ये त्योहार पूरे देशभर में मनाया जाता है पर जयपुर में इसका बड़ा महत्व है। ऐसे में आज के दिन जयपुर के चाकसू में मां शीतलमाता का मेला लगता है और पूजा होती है। ऐसे में आज जयपुर में जिला कलेक्टर की और से छुट्टी घोषित की गई है। 

आपकों बता दें की जयपुर में चाकसू के शील की डूंगरी सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मेला भरेगा। ऐसे में जिला आज जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की और से अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं चाकसू स्थित शीलडूंगरी और जमवारामगढ़ स्थित नायला में आयोजित होने वाले शीतला माता मेले में जरूरी व्यवस्थाएं पूरी की गई है।

परंपरा के अनुसार, शीतला माता की पूजा चैत्र कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन होती है इसके एक दिप पूर्व सप्तमी को बासोड़ा माना जाता है और घरों मे पकवान बनते हैं। उसके अगले दिन अष्टमी तिथि को माता शीतला की पूजा की जाती है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.