- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल ने आज खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है, जिसे हनुमान बेनीवाल ने रिट्वीट किया है।
आरएलपी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विधानसभा उपचुनाव में कनिका बेनीवाल ने आज खींवसर विधानसभा से नामांकन दाखिल किया। पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल व पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित आरएलपी के कोषाध्यक्ष माधाराम भाकल व निर्वाचन अभिकर्ता किशनाराम पिंडेल भी इस दौरान मौजूद रहे।
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवम्बर को मतदान होगा। इसके लिए आज नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तारीख है। चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को आएगा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए कनिका बेनीवाल को टिकट दिया था। आरएलपी की ओर से कनिका बेनीवाल पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें