Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब भजनलाल सरकार से कर डाली ये मांग

Hanuman | Monday, 21 Apr 2025 07:54:46 AM
Rajasthan: Hanuman Beniwal now made this demand from Bhajan Lal government

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने  मार्च महीने में डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन सिटी थाना क्षेत्र में टोरडा निवासी बुधाराम जाट पर हुए जानलेवा हमले को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार से से संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। 

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडियो माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि मार्च महीने में डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी थाना क्षेत्र में टोरडा निवासी बुधाराम जाट पर मोहनराम नामक व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया था, जिसको लेकर 17 मार्च 2025 को कुचामन सिटी पुलिस थाने में प्रकरण संख्या 118/25 भी दर्ज हुआ था, मगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और इलाज के दौरान बुधाराम जाट की मृत्यु हो जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। 

मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों से की बात
हनुमान बेनीवाल ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि कहा कि तीन दिनों से जाट समाज सहित सर्व समाज के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुचामन पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे है वहीं स्वर्गीय बुधाराम की पार्थिव देह अजमेर स्थित जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखी हुई है। मंैने आज पुन: राजस्थान पुलिस के महानिदेशक व पुलिस के अन्य उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके जल्द से जल्द आंदोलित लोगों के साथ वार्ता करके आरोपी को गिरफ्तार करके मामले में न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा है।  राज्य सरकार को संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। 

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.