- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र के कुचामन सिटी में गुगड़वार निवासी नाबालिग छात्रा सरिता जाट द्वारा अंबिका छात्रावास में आत्महत्या करने की घटना को लेकर दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने की बात कही है।
हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि नागौर संसदीय क्षेत्र के कुचामन सिटी में गुगड़वार निवासी नाबालिग छात्रा सरिता जाट द्वारा अंबिका छात्रावास में आत्महत्या कर लेने का मामला अत्यंत दुखद है।
मैंने डीडवाना -कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में त्वरित प्रभाव से कुचामन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर आंदोलित परिजनों से वार्ता करके प्रकरण को आपराधिक धाराओं में दर्ज करते हुए तत्काल इस आत्महत्या के लिए दोषी जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें